सौभाग्य योजना में जिले के 15 हजार से अधिक घरों में पहुंची बिजली
उज्जैन एवं घट्टिया तहसील में शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति
उज्जैन । राज्य सरकार की पहल पर उज्जैन जिले के ऐसे समस्त घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है, जो कई वर्षों से रोशनी से वंचित थे। विद्युत विभाग द्वारा सौभाग्य योजना क्रियान्वित की जा रही है। सौभाग्य योजना के बेहतर क्रियान्वयन से अब वंचित घरों में बिजली पहुंचाई जा रही है। उज्जैन जिले में 28 हजार 665 के लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक 15 हजार 454 घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया है। जिले की उज्जैन एवं घट्टिया तहसील में उपलब्ध कराये गये लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ति की जा चुकी है। उज्जैन तहसील में 4965 और घट्टिया तहसील में 4582 घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया था।
विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री शैलेन्द्र गुजराती ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग द्वारा तराना तहसील में 7598 के लक्ष्य के विरूद्ध 4582, बड़नगर तहसील में 2291 के लक्ष्य के विरूद्ध 2094, खाचरौद तहसील में 6909 के लक्ष्य के विरूद्ध 247, महिदपुर तहसील में 2320 के लक्ष्य के विरूद्ध 1444 घरों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है।