हिंदू संगठन के नाराज कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के फोटों पर चढ़ाए नारियल
Ujjain @ महाकाल मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद् के नेताओ ने सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित नारियल चढाने की परम्परा फिर शुरू करने की बात कही थी। जहां आज नारियल चढाने जाने के पहले ही प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। इस दोरान कहासुनी भी हुई जहा हिंदूवादी नेताओं ने कलेक्टर के फोटो के आगे श्रीफल रख चढ़ा दिया।
महाकाल मंदिर में विश्व हिंदू परिषद नेताओं ने प्रतिबंधित नारियल चढ़ावा पुन: शुरू करने तथा प्रतिबंध तोड़ते हुए बुधवार से नारियल चढ़ाने का ऐलान किया था। इसी के चलते बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ता मंदिर वीआईपी गेट पर जमा हो गए। इनके हाथों में नारियल थे तथा प्रतिबंध समाप्त कर बाबा महाकाल को नारियल चढ़ाने की मांग पर अड़े हुए थे। प्रशासक तथा एसडीएम से इनकी तीखी तकरार भी हुई जिसके बाद कलेक्टर के फोटो के आगे नारियल रख हिंदूवादी कार्यकर्ता लौट आए।
मंदिर में वीआईपी द्वार पर सुरक्षा के खासे इंतजाम किए गए थे ताकि प्रतिबंध तोड़ कोई हिंदू वादी नेता मंदिर के गर्भ गृह तक नारियल न ले जाए। इसी क्रम में विहिप के प्रांत संगठन मंत्री ब्रजकिशोर भार्गव, प्रांत संयोजक महेश आंजना, प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कासलीवाल, विभागीय मंत्री विनोद शर्मा, जिला अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, विभाग सुरक्षा प्रमुख धन्ना शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता पहुंचे और नारियल मंदिर में ले जाने की मांग करने लगे तो मंदिर प्रशासक अवधेश शर्मा, एसडीएम क्षितिज शर्मा व पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा मामले का हवाला देते हुए कहा जब तक वरिष्ठों का कोई आदेश नहीं आता तब तक मंदिर के अंदर नारियल नहीं ले जा सकते।
इधर विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासक को पत्र लिखकर पुन: प्रतिबंधित नारियल चढ़ावा शुरू करने की मांग की थी तथा कहा था कि बुधवार को विहिप कार्यकर्ता तथा साधु-संत मंदिर पहुंचेंगे और प्रतिबंध तोड़ेंगे। संतों ने इस कार्यक्रम से दूरी बना रखी थी। कोई भी संत मंदिर नहीं पहुंचा।