उन्नत तकनीकों से हल करें दांतो की समस्या- डॉ. अग्रवाल
उज्जैन। उन्नत तकनीकों का प्रयोग कर अब हम कम से कम समय में न सिर्फ दांतों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं, बल्कि इसके द्वारा रोगियों को भी बेहतर से बेहतर उपचार दे सकते हैं। रूट कैनाल ट्रीटमेंट उन्नत तकनीकों का ही एक रूप है जिससे मरीजों को ना तो अत्यधिक तकलीफ झेलना पड़ेगी और ना ही दंत संबंधित परेशानियों के लिए अत्यधिक समय बर्बाद करना पड़ेगा।
यह बात इंडियन डेंटल एसोसिएशन उज्जैन शाखा द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए इंडेक्स डेंटल कॉलेज इंदौर की विभागाध्यक्ष डॉक्टर रोली अग्रवाल (एमडीएस) ने कहीं। व्याख्यानमाला की जानकारी देते हुए डॉ. नितिन जैन ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.अभिषेक जिनवाल ने की। होटल विक्रमादित्य में आयोजित व्याख्यानमाला में डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. संजय जोशी, डॉ. चंद्रिक ओड, डॉ गोविंद सिंह के साथ ही उज्जैन जिले के दंत चिकित्सक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिन्होंने व्याख्यानमाला में शामिल होकर रूट कैनाल ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी ली। व्याख्यानमाला का संचालन डॉक्टर अनिमेष श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं आभार डॉक्टर अंकित बाबर ने माना।