चंद्रशेखर आजाद जयंती पर हुई आजाद अध्यापक संघ की बैठक
उज्जैन। आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय सहसचिव बंशीलाल सोनी की अध्यक्षता में चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई। साथ ही बड़नगर तहसील के चिकली में आजाद अध्यापक संघ की बैठक का आयोजन किया गया।
स्वागत भाषण तूफानसिंह मालवीय ने दिया एवं संचालन बंशीलाल पटेल ने किया। इस अवसर पर राजेन्द्रसिंह सोलंकी, अय्यूब खान, नीरज सोनी, अवनेश शर्मा, गोविंद पाटीदार, रामचरण शर्मा, महेन्द्र कुशवाह, पप्पू परमार, निलेश पटेल, बनेसिंह, दिलीप पाटीदार, शेरसिंह पंवार, मुकेश भट्ट आदि उपस्थित थे। आभार संघ उपाध्यक्ष लखन खेर ने माना।