मेवाड़ा भांबी समाज की गेर 2 मार्च को
उज्जैन। मेवाड़ा भांबी सामाजिक संस्था के तत्वावधान में धुलेंडी पर्व पर परंपरागत गेर निकाली जाएगी।
समाज अध्यक्ष दिनेश जोधावत ने बताया कि 2 मार्च शुक्रवार प्रातः 9 बजे श्री बाबा रामदेव मंदिर कतिया बाखल पर बाबाजी को अबीर गुलाल अर्पित कर समाज कल्याण की कामना करेंगे। उपरांत समाजजन चल समारोह के रूप में समाज के शोक संतप्त परिवारों में पहुंचकर रंग लगाकर परंपरा का निर्वाह करेंगे। अध्यक्ष जोधावत सहित समस्त पदाधिकारियों ने समस्त समाजजनों से सामाजिक गेर में शामिल होने का अनुरोध किया है।