केन्द्रीय बजट के विरोध में भारतीय मजदूर संघ ने दिया ज्ञापन
उज्जैन। केन्द्रीय बजट में श्रमिक-कर्मचारियों के हितों को अनदेखा किये जाने के विरोध में राष्ट्रीय आव्हान पर भारतीय मजदूर संघ जिला उज्जैन ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष शिवचरण शर्मा के नेतृत्व में दिये ज्ञापन में आयकर सीमा 5 लाख करने, आयकर पर सेस समाप्त करने, रेलवे, रक्षा, बैंक, बीमा आदि सार्वजनिक उद्योगों में विनिवेश एवं एफडीआई पर रोक लगाने, फिक्स टर्न कम्पलायमेंट पर रोक लगाने, स्थाई नियक्तियां दी जाने, आंगनवाड़ी, आशा कर्मी सहित सभी स्कीम वर्कर को कर्मचारी घोषित करते हुए ईपीएफ, ईएसआई पेंशन लाभ व न्यूनतम वेतन 18 हजार रूपये दिये जाने, ठेका व संविदा कर्मियों को समान कार्य का समान वेतन, सामाजिक सुरक्षा के साथ उनका नियमितिकरण किये जाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में उज्जैन की सभी इकाईयों के लगभग 200 प्रतिनिधि शामिल थे। ज्ञापन देने के पूर्व प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन पर अपनी मांगों पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में हरिशंकर शर्मा, विजय तेलंग, सतीश शर्मा, मनोहर गिरी, संजय सोनी, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, दिलीप चौहान, कैलाश रायकवार, संदीप कलोसिया, सुमन आंजना, सुल्ताना बी, अन्काब भाई, छोटेलाल गुप्ता, अंबाराम मालवीय, प्रकाश, लक्ष्मीनारायण रजक, रतनलाल शर्मा, शाहिर अली, मानसिंह अखंड, राजेन्द्र शास्त्री आदि शामिल थे।