top header advertisement
Home - उज्जैन << भावांतर भुगतान योजना में रबी में कृषि उपज मण्डी समितियों में भी होगा पंजीयन

भावांतर भुगतान योजना में रबी में कृषि उपज मण्डी समितियों में भी होगा पंजीयन


 

चयनित 4 फसलों के लिये 12 मार्च तक होगा पंजीयन

उज्जैन । प्रदेश में रबी सीजन 2017-18 में 4 फसलों चना, सरसों, प्याज और
मसूर के लिये कृषि उपज मण्डी समिति स्तर पर 28 फरवरी से पंजीयन शुरू होगा। भावांतर भुगतान
योजना में नि:शुल्क पंजीयन का कार्य 12 मार्च तक किया जायेगा। प्रमुख सचिव किसान-कल्याण एवं
कृषि विकास डॉ. राजेश राजौरा ने जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था
करने के निर्देश दिये हैं।

अब तक 1.33 लाख किसानों का पंजीयन
प्रदेश में 12 फरवरी से पंजीयन का कार्य धान और गेहूँ का ई-उपार्जन करने वाली समस्त
प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। किसानों को पंजीयन कार्य में सुविधा के
लिये विभाग ने यह व्यवस्था की है। प्रदेश में अब तक एक लाख 33 हजार से ज्यादा किसानों ने
भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन करवाया है। चना फसल के लिये 92 हजार 211, सरसों के लिये
13 हजार 213, प्याज के लिये 6 हजार 747 और मसूर के लिये 20 हजार 896 किसानों ने आज
तक पंजीयन करवा लिया है।

Leave a reply