ग्रामीण क्षेत्र में 17 लाख से अधिक आवासहीन को उपलब्ध कराये गये आवास
उज्जैन । ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आवासहीन परिवारों को स्वयं के आवास
उपलब्ध करवाने की विभिन्न योजनाओं के तहत 17 लाख 17 हजार हितग्राहियों को आवास उपलब्ध
करवाये जा चुके हैं। श्री भार्गव ने बताया कि वर्ष 2022 तक प्रदेश के शत-प्रतिशत आवासहीनों को
आवास उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लगातार प्रयास
किये जा रहे हैं।
प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 8 लाख 36 हजार आवास के लक्ष्य के
विरुद्ध अभी तक 7 लाख 56 हजार हितग्राहियों की आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं। अभी तक 4
लाख 94 हजार आवास के निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जो देश में सर्वाधिक है। इसी
प्रकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इंदिरा आवास योजना और मुख्यमंत्री अन्त्योदय आवास योजना
के तहत 5 लाख 73 हजार आवास बनाये जा चुके हैं।
राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2011-12 से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत ग्रामीण
अंचल के आवासहीन एवं कच्चे तथा अर्धपक्के आवासों के स्थान पर पक्के आवास बनाने के लिये
राशि उपलब्ध करवाई गई है। इसमें 6 लाख 50 हजार ग्रामीण परिवारों को 6 हजार करोड़ रुपये बैंक
के माध्यम से उपलब्ध करवाये गये, जिसमें 3 हजार करोड़ शासकीय अनुदान के रूप में दिया गया है।