शिप्रा नदी की सफाई अभियान के रूप में कराएं
संभागायुक्त श्री ओझा ने संभागीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
उज्जैन । "मैं सिद्धवट एवं मंगलनाथ गया था, वहां शिप्रा में बहुत गन्दगी है। आप
लोग क्या कर रहे हैं। जब नदी इतनी गन्दी है तो स्वच्छ भारत अभियान कैसे सफल होगा। शिप्रा
नदी की सफाई अभियान के रूप में कराएं।"
संभागायुकत श्री एमबी ओझा ने आज मंगलवार को संभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक
समीक्षा बैठक में नगर निगम के अधिकारी को ये सख्त निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य के लिये
जिम्मेदार अधिकारियों श्री धर्मेन्द्र वर्मा एवं श्री हंसकुमार जैन को भी मोबाइल पर निर्देश दिए। बैठक
में उपायुक्त राजस्व श्री पवन जैन, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अभिषेक दुबे तथा सभी
संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
पेट्रोल पम्पों के विरूद्ध कार्रवाई करें
संभागायुक्त ने खाद्य विभाग एवं नापतौल विभाग को निर्देश दिए कि पेट्रोल पम्पों की जांच
में जहां मिलावट अथवा कम नापना पाया जाए, उन पम्पों का न केवल लायसेंस निरस्त किया जाए,
अपितु उनके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पेट्रोल पम्पों द्वारा कम
डीजल/पेट्रोल उपभोक्ताओं को प्रदाय किए जाने की शिकायतें लगातार आ रही हैं।
चार प्रमुख मार्गों की मरम्मत का कार्य कराएं
संभाग की सड़कों की समीक्षा में ग्रामीण सड़क विभाग के अधिकारी ने बताया कि संभाग में
4 प्रमुख मार्गों आगर-झालावाड़, लेबड़-रतलाम, उज्जैन-जावरा एवं उज्जैन-इन्दौर की मरम्मत का कार्य
किया जा रहा है। आगर-झालावाड़ मार्ग के गड्ढे भर दिए गए हैं, शेष कार्य भी शीघ्र कराया जाएगा।
देवास-उज्जैन फोरलेन की डीपीआर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा बना दी गई है। संभागायुक्त ने
सड़कों का कार्य त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
रोकें जमीन की हेराफेरी
संभागायुक्त ने संभाग के सभी जिलों में विशेष रूप से रतलाम जिले में जमीन की हेराफेरी
रोकने एवं ऐसा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बहुत सी
सरकारी जमीनें निजी कर दी गई हैं, ऐसी शिकायतें उज्जैन सहित सभी जिलों से मिल रही हैं। इस
सम्बन्ध में तत्परता के साथ दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्रवाई
की जाए।
हड़ताल के कारण पंजीयन रूका
भावान्तर भुगतान योजना की समीक्षा में संयुक्त आयुक्त सहकारिता ने बताया कि संभाग में
अभी तक 22 हजार किसानों का पंजीयन हो गया है। वर्तमान समय में सहकारी संस्थाओं के
कर्मचारियों की हड़ताल के कारण भावान्तर योजना के पंजीयन का कार्य रूका हुआ है।
संभाग में 28 हजार पात्रता पर्चियां निरस्त
उचित मूल्य सामग्री प्रदाय की समीक्षा में खाद्य नियंत्रक ने बताया कि संभाग में अपात्र
व्यक्तियों की 28 हजार पात्रता पर्चियां निरस्त कर दी गई हैं। संभाग में अभी 855 उचित मूल्य
दुकानें नई खोली जानी हैं। संभाग में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत अभी तक 3 लाख 13 हजार 53
हितग्राहियों को कनेक्शन दिए गए हैं।
86 प्रतिशत नल जल योजनाएं, 94 प्रतिशत हैण्डपम्प चालू
पेयजल की समीक्षा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री ने बताया कि उज्जैन
जिले में 86 प्रतिशत नल जल योजनाएं तथा 94 प्रतिशत हैण्डपम्प चालू हैं। नर्मदा का पानी भी शिप्रा
में आ गया है, अत: जिले में पानी की कोई समस्या नहीं है। संभाग के आगर एवं शाजापुर जिलों में
पानी की थोड़ी समस्या है, जिसे दूर कर लिया जाएगा।
छात्रावासों का निरीक्षण करें
संभागायुक्त ने शिक्षा विभाग, आदिवासी कल्याण विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
को निदे्रश दिए कि वे अपने विभागीय छात्रावासों का निरन्तर निरीक्षण करें। छात्रावासों की व्यवस्था
अच्छी हो, अधीक्षक विद्यार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण
समय पर सुनिश्चित किया जाए। छात्रवृत्ति का एक भी प्रकरण लम्बित नहीं रहना चाहिए।
हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत ऋण वितरण करें
संभागायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं में शासन द्वारा दिए गए
लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई योजनाओं में सम्बन्धित विभाग
द्वारा प्रकरण तो बनाकर बैंक को प्रेषित कर दिए गए हैं परन्तु बैंक द्वारा ऋण वितरण में देरी की
जा रही है। इस सम्बन्ध में उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ऐसे
सभी प्रकरणों की सूची लीड बैंक अधिकारी को दे दें तथा लीड बैंक अधिकारी सम्बन्धित बैंक से
समन्वय कर शत-प्रतिशत योजनाओं में प्राप्त प्रकरणों में ऋण वितरण सुनिश्चित करें।