रबी फसल की 95 प्रतिशत गिरदावरी पूर्ण हुई
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर उज्जैन जिले में किया जा रहा
रबी फसल 2017 का गिरदावरी का कार्य पूर्णता की ओर है। जिले में 511132 हेक्टेयर क्षेत्र की
गिरदावरी पूरी की जा चुकी है। यह सम्पूर्ण क्षेत्रफल का 95.22 प्रतिशत है। जिले में खाचरौद एवं
घट्टिया तहसील में 100 प्रतिशत गिरदावरी का कार्य पूर्ण हो चुका है।
खाचरौद तहसील में 55912 हेक्टेयर में, घट्टिया में 56381 हेक्टेयर में, तराना में 89347
हेक्टेयर में, उज्जैन में 61582 हेक्टेयर में, नागदा में 52800 हेक्टेयर में, महिदपुर में 93202
हेक्टेयर में तथा बड़नगर में 1001904 हेक्टेयर क्षेत्र की गिरदावरी का कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर
श्री संकेत भोंडवे ने तराना, उज्जैन, नागदा, महिदपुर एवं बड़नगर तहसील के अनुविभागीय
अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में 100 प्रतिशत गिरदावरी कार्य करवायें।