राजस्व निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा वर्ष
2016-17 में की गई लघु सिंचाई संगणना के मानदेय भुगतान हेतु तैयारियां करने के लिये राजस्व
निरीक्षक एवं पटवारियों का दल बनाकर ड्यूटी आदेश जारी कर दिये हैं। अधीक्षक भू-अभिलेख के
अनुसार उज्जैन तहसील में राजस्व निरीक्षक श्री कमल मेहरा, घट्टिया में श्री बाबूलाल कटारिया,
खाचरौद में श्री श्रीपाल अपोरिया, नागदा में श्री मदनलाल उईके, बड़नगर में श्री मणिराम आर्मो,
महिदपुर में श्री मांगीलाल चौहान तथा तराना में श्री मोहनलाल राठौर की ड्यूटी लगाई है।