सगा बेटा करता है मारपीट, दूसरों से ब्याज पर उधार लेकर करता है परेशान
प्रताड़ित मां ने जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष दिया आवेदन
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने विभिन्न मामलों में मंगलवार को जनसुनवाई
की। ढांचा भवन उज्जैन निवासी कौशल्याबाई पति स्व.अशोक ने आवेदन देकर कलेक्टर के समक्ष
शिकायत की कि वे देवासगेट पर एक भोजनालय संचालित करती हैं। पांच वर्ष पूर्व उन्होंने अपने
इकलौते पुत्र को भोजनालय का संचालन करने की जिम्मेदारी यह सोचकर दी थी कि वृद्धावस्था में
उनका पुत्र उनका सहारा बनेगा, परन्तु उन्हें क्या पता था कि उनका इकलौता पुत्र एक कपूत की भांति
उनसे दुर्व्यवहार करने लगेगा। आवेदिका ने बताया कि आयेदिन उनके पुत्र द्वारा पैसों की बात पर
उनके साथ मारपीट की जाती है और कई लोगों से ब्याज पर कर्जा ले लिया जाता है। कर्जा चुकाने की
बात पर वह लेनदारों को टालमटोल करता है। आवेदिका की बहू द्वारा भी उनके साथ दुर्व्यवहार और
मानसिक रूप से प्रताड़ना दी जा रही है। कर्ज इतना बढ़ गया है कि भोजनालय को गिरवी रखने की
नौबत आ गई है और लेनदार आयेदिन उन्हें आकर परेशान करते हैं। आवेदिका ने इस समस्या का
निवारण करने के लिये कलेक्टर के समक्ष निवेदन किया। इस पर कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम
उज्जैन को पूरे मामले की जांच कर आवेदिका को न्याय दिलाने के निर्देश दिये।
आनन्द नगर निवासी जमनाबाई पति स्व.प्रेमनारायण ने आवेदन दिया कि उनके पास में रहने
वाली महिला ने उनकी भूमि एवं कुए पर फर्जी कागज बनवाकर कब्जा कर लिया है और आयेदिन
उन्हें बदमाशों के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। प्रार्थी ने उक्त महिला के
खिलाफ ठोस कार्यवाही किये जाने और उनकी भूमि और कुआ वापस दिलवाये जाने का निवेदन किया।
इस पर तहसीलदार उज्जैन को जांच कर उचित कार्यवाही करने को कहा गया।
उर्दूपुरा निवासी मोनिका दुबे पिता घनश्याम त्रिवेदी ने आवेदन दिया कि उनके माता-पिता
वृद्ध हैं और उनके परिवार में केवल वे और उनकी छोटी बहन हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। उनके
पिता पहले मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे, परन्तु वृद्धावस्था में उनसे मजदूरी नहीं हो
पाती है। घर में कोई कमाने वाला सदस्य भी नहीं है, इसलिये उन्हें उनका बीपीएल कार्ड बनवाया
जाये। कुछ ऐसा ही आवेदन महाराजवाड़ा स्कूल के पीछे रहने वाले मोहम्मद सलीम पिता इब्राहिम ने
दिया। उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है और वे लकवाग्रस्त हैं, जिसका इलाज चल रहा
है। उनके पास गरीबी रेखा का बीपीएल राशन कार्ड नहीं है, जिस कारण वे सरकारी योजना का लाभ
नहीं ले पा रहे हैं, अत: उनका गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाया जाये, ताकि उनकी पेंशन शुरू हो
सके। इन दोनों आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु कलेक्टर ने एसडीएम उज्जैन को निर्देशित किया।
विवेकानन्द नगर निवासी उषा पति स्व.बापूलाल ने आवेदन दिया कि उनके पति की मृत्यु के
बाद उनके स्वामित्व के मकान की मूल रजिस्ट्री उन्होंने उनके पति के बड़े भाई (जेठ) के पास रखनेके लिये दी थी, परन्तु मकान पर कब्जा करने की नियत से जेठ द्वारा आवेदिका को मानसिक रूप
से प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके मकान की रजिस्ट्री उन्हें नहीं दी जा रही है। इस पर थाना
प्रभारी नानाखेड़ा को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी निवासी आत्माराम जाट पिता रामचन्द्र जाट ने आवेदन दिया
कि उनके द्वारा मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मण्डल की समस्त किश्तों का भुगतान करने के
बाद भी उनकी रजिस्ट्री का सम्पादन सम्बन्धित अधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा है। विगत तीन-
चार माह से इस कार्य में अधिकारी द्वारा टालमटोल की जा रही है और उन्हें बार-बार कार्यालय के
चक्कर लगवाकर परेशान किया जा रहा है। अप्रत्यक्ष रूप से उनसे 10 हजार रूपये की रिश्वत भी
मांगी गई है। आवेदक ने सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की। इस पर
उपायुक्त मप्र हाउसिंग बोर्ड को तत्काल मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
शान्ति नगर निवासी सुनीता पति अमृत प्रजापति ने आवेदन दिया कि उनके पति सब्जी का
ठेला लगाते हैं। एक व्यक्ति द्वारा स्वरोजगार के लिये उन्हें ढाई लाख रूपये की रकम दिलवाने का
झांसा दिया गया और इसके लिये बैंक में खाता खुलवाने के लिये उनसे 10 हजार रूपये ऐंठ लिये।
उक्त व्यक्ति अब फरार है। प्रार्थी ने उनके साथ ठगी करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने
का निवेदन किया, जिस पर थाना प्रभारी नानाखेड़ा को पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने को
कहा गया।
ग्राम सारोला तहसील घट्टिया निवासी रामेश्वर पिता भुवानजी ने आवेदन दिया कि उनका
लीवर खराब हो गया है और पेट में छाले हो गये हैं तथा परिवार में कमाने वाला कोई व्यक्ति नहीं है।
इस कारण परिवार का पालन-पोषण व उनके इलाज के लिये पर्याप्त पैसे नहीं होने के कारण उन्हें
काफी परेशानी आ रही है, अत: उनका बीपीएल राशन कार्ड बनवाया जाये, ताकि उन्हें विभिन्न
शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके और वे अपना इलाज करवा सकें। ग्राम लुमड़ावदा निवासी
संजय पिता लक्ष्मण ने आवेदन दिया कि वे एक भूमिहीन मजदूर हैं तथा उन्हें जीवन यापन हेतु भूमि
का पट्टा प्रदाय किया जाये। इन दोनों मामलों में कलेक्टर ने एसडीएम घट्टिया को नियमानुसार
कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस प्रकार जनसुनवाई में आये अन्य आवेदनों पर भी आवश्यक
कार्यवाही की गई।