संविदा स्वास्थ्यकर्मियों रोटी बनाकर किया विरोध प्रदर्शन
उज्जैन @ जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आज सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। अनिश्चितकालीन हड़ताल संविदा कर्मियों ने आधी रोटी बनाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आज शिवराज सरकार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दोरान कर्मियों का कहना है कि हम काम तो नियमित कर्मचारियों के तरह करते है लेकिन पैसा आधा दिया जाता है। इसलिए आधी रोटी बनाकर प्रदर्शन किया है कि कैसे आधे में घर-बार चला रहे है। शासन को बार-बार याद दिलाना पड़ता रहा है कि हम भी महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। विगम तीन सालों से बार-बार प्रदर्शन और हड़ताल के माध्यम से कोशिश की जा रही है कि शासन की आंखें खुले लेकिन अब हम कहने को मजबूर हो गए है कि कमल का फूल हमारी भूल। यदि शासन द्वारा नियमितकरण पर विचार नहीं किया गया तो संविदा वर्ग चुनाव में नोटा का बटन दबाएगा।