आजाद को पुष्पांजलि अर्पित की
उज्जैन @ सरल काव्यांजलि साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की ८८वीं पुण्यतिथि सांवेर मार्ग स्थित आजाद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। जानकारी देते हुए संस्था सचिव डॉ. संजय नागर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री परमानंद शर्मा 'अमनÓ ने की। इस अवसर पर सर्वश्री संतोष सुपेकर, राजेन्द्र देवधरे 'दर्पणÓ, विजयसिंह गेहलोत, नारायणदास मंधवानी, शंभुराम कलेसिया, भूपेन्द्र व्यास, अभिजीत दवे आदि उपस्थित थे।