top header advertisement
Home - उज्जैन << शिव-पार्वती का रिसेप्शन आज, नगरकोट से बरात

शिव-पार्वती का रिसेप्शन आज, नगरकोट से बरात


Ujjain @ महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती के विवाह बाद आज रुद्रसागर स्थित हरसिद्धि पाल मैदान में शाम 4 बजे से महाकाल भक्त मंडल और श्री महाकालेश्वर शयन आरती भक्त परिवार द्वारा भगवान का अनूठा रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। सुबह 11 बजे नगरकोट माता मंदिर क्षेत्र से बैंड-बाजों व झांकियों के साथ शिव बरात निकलेगी। कार्यक्रम स्थल पर बरात का स्वागत किया जाएगा। मंडप में मंगलाष्टक के साथ लग्न की रस्म कर रिसेप्शन शुरू किया जाएगा जो शाम से आधी रात तक निरंतर चलेगा। मंडल के पं.रमण त्रिवेदी, राजेश अग्रवाल, रामेश्वर दुबे, महेंद्र कटियार ने बताया 50 हजार लोगों के लिए प्रसादी बनवाई है। लाइन में लगकर भजन-कीर्तन करते हुए लोग मैदान में आते प्रवेश कर प्रसादी ग्रहण करेंगे। आम भक्तों के साथ इसमें नगर के संत-महंत सहित विशिष्ट व वीआईपी लोग भी शामिल होंगे। प्रसादी में मीठे-नमकीन कई पकवान बनाए हैं।

Leave a reply