जयगुरुदेव आश्रम से नेपाल का श्रद्धालु लापता
Ujjain @ पिंगलेश्वर स्थित जयगुरुदेव आश्रम में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में शामिल होने आया नेपाल निवासी श्रद्धालु विशाल पिता राम अवतार चौधरी 19 साल दो दिन से लापता है। आश्रम में उसका सामान रखा हुआ है और वह बगैर बताए कहीं चला गया। आश्रम के कर्मचारी लोकेश की सूचना पर चिमनगंज मंडी पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसे तलाश रही है। पुलिस ने बताया कि उक्त श्रद्धालु अभी नहीं मिला है।