आमदनी के बावजूद रिटर्न नहीं दाखिल करने वालों का कच्चा चिठ्ठा तैयार
Ujjain @ ज्यादा आमदनी होने के बावजूद समय पर रिटर्न दाखिल नहीं करने वालों का इनकम टैक्स विभाग ने कच्चा चिठ्ठा तैयार कर लिया है। ऑपरेशन क्लीन मनी में ही उज्जैन के 800 ऐसे लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिन्होंने बैंकों में 10 लाख रुपए से अधिक का लेन-देन किया है लेकिन इसके बारे में इनकम टैक्स विभाग को कोई जानकारी नहीं दी है।
मुख्य आयकर आयुक्त (इंदौर) अजय कुमार चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया विभागीय स्तर पर हर लेन-देन, प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री, नए व्यापार के रजिस्ट्रेशन सहित अन्य जानकारी रखी जा रही है। इनमें कई लोग ऐसे हैं, जो निर्धारित छूट से ज्यादा आमदनी होने के बावजूद रिटर्न जमा नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा पुराने भी ऐसे कई करदाता हैं, जिनके बैंकों में लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन चल रहे हैं लेकिन वह पिछले कई वर्षों से रिटर्न नहीं जमा कर रहे। अब इन लोगों को समय पर रिटर्न जमा करने की हिदायत दी जा रही है।