श्रवणबेलगोला के लिए 62 यात्री आज होंगे रवाना
Ujjain @ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत आज श्रवणबेलगोला के लिए उज्जैन से यात्रा जाएगी। जिले के 62 यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जाएगा। यात्रा की वापसी 4 मार्च को होगी। यात्रा के लिए उज्जैन जिले के यात्री 27 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे माधवनगर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित होंगे। यहां यात्रियों की फोटोयुक्त आईडी व समग्र आईडी की जांच कर सबंधित नगरीय एवं ग्रामीण निकाय के अधिकारियों द्वारा टिकट वितरण की कार्रवाई की जाएगी। जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा दोपहर 1.30 बजे यात्रियों का सम्मान किया जाएगा।