शिव पार्वती विवाह पर रिसेप्शन आज
उज्जैन। आज मंगलवार को हरसिध्दि की पाल के समीप होने वाले शिव पार्वती
विवाह महोत्सव (रिसेप्शन) की तैयारियां प्रारंभ हो गई।
दोपहर में शिव बारात निकलेगी तथा शाम 4 बजे से रिसेप्शन प्रारंभ होगा।
मंगलवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, शयन आरती भक्त मंडल के
महेंद्र कटियार, रमन त्रिवेदी, दुर्गेश जाट, राघव बंगड़िया, विनोद पोरवाल,
राजेन्द्र जैन, अरुण जैन, निखलेश परमार आदि महोत्सव की तैयारियों में लगे
हुए हैं।