सरकार की सद्बुध्दि के लिए उज्जैन के स्वास्थ्य कर्मियों ने भोपाल में बजाया डमरू
उज्जैन। वेतन विसंगति, संविदा, आरसीएच, मलेरिया के आधार पर नियुक्त कर्मचारियों को नियमित किया जाए और नियमित कर्मचारी के समान वेतन दिया जाए जैसी मांगों को लेकर बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले उज्जैन से स्वास्थ्य कर्मचारी सोमवार को भोपाल पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासन-शासन की सद्बुध्दि के लिए डमरू बजाकर शिव पूजा की गई।
बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला इकाई के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एमआर मंसूरी व एस.पी. अहिरवार के नेतृत्व में सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मचारी दो सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार प्रातः 7.30 बजे भोपाल सड़क व रेल मार्ग से निकले तथा भोपाल पहुंचकर प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य कर्मचारी भोपाल प्रांतीय आव्हान पर उज्जैन से मो. रफीक मंसूरी, राजेन्द्र अहिरवार, संजय सिसौदिया, परमानंद कटारिया, संजय पुरैया, नवीन पांडे, विनोदकुमार चौधरी, जितेन्द्र गोयल, के.के. मिश्रा, प्रदीप आप्टे, राजकुमारी तंवर, पुष्पा जाधव, योगिता गोठवाल, कुसुम नानेरिया, शकुंतला आर्य, शीला लोहन, हमीद खान, अलताफ खान, एम.डी. अहिरवार आदि स्वास्थ्यकर्मी भोपाल पहुंचे थे।