top header advertisement
Home - उज्जैन << फाग उत्सव में हुई वृंदावन की रासलीला

फाग उत्सव में हुई वृंदावन की रासलीला



उज्जैन। अग्रवाल जेसीस द्वारा कृष्ण लीला पर आधारित फाग उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें वृंदावन की रासलीला, भगोरिया नृत्य और राधा कृष्ण द्वारा सखियों के संग होली खेली। 
अग्रवाल जेसीस के अध्यक्ष अशोक सिंहल, सचिव महेश अग्रवाल ने बताया कि मोदी की गली स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रबंधुओं ने फागुन उत्सव की शुरूआत की। समाजजनों के साथ फूलों की होली खेलने के अलावा सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या भी हुई। कार्यक्रम संयोजक विजय अग्रवाल ने बताया कि श्रीकृष्ण की अद्भुत लीलाओं से ओत प्रोत फाग उत्सव में अग्र बंधुओं ने जमकर ठुमके भी लगाए। श्री अग्रवाल महिला जेसीस की अध्यक्ष नीलम मित्तल, सचिव संध्या अग्रवाल ने बताया कि 5 घंटे चले फाग उत्सव में महिलाओं, युवतियों ने नृत्य की प्रस्तुति के साथ फूलों से होली खेली। श्री राधा कृष्ण और इनकी सखियां श्रृंगार कर भक्ति रस में उूब गई। इस अवसर पर जगदीश गोयल, जयकिशन अग्रवाल, अजीत मंगलम, राजेश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, नरेन्द्र गुप्ता, धर्मेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र गर्ग, सरोज अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, नीलम मित्तल, संध्या अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, कविता मंगलम, कविता अग्रवाल, रेखा गर्ग, शर्मिला गुप्ता, रीना अग्रवाल, टीना बंसल, अनु अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रंजिता, उषा गोयल, निशा अग्रवाल, शारदा गर्ग, विजय लक्ष्मी अग्रवाल, मीना शाह, निकिता गर्ग विशेष रूप से मौजूद थीं। 

Leave a reply