सहकारिता में नवाचार पर सहकारी संगोष्ठी का आयोजन
उज्जैन। प्रदेश में हुए सहकारिता में नवाचार पर सहकारिता विभाग के वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक सह. निरीक्षक, उप अंकेक्षक, नागरिक बैंकों के महाप्रबंधकों, जिला संघ के संचालकों, विभिन्न सहकारी समिति के पदस्यों एवं पदाधिकारियों के लिये जिला संघ द्वारा सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिला सहकारी संघ मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीशप्रसाद बैरागी के अनुसार संगोष्ठी जिला संघ अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह कोकलाखेड़ी के आतिथ्य एवं उपायुक्त सहकारिता ओ.पी. गुप्ता एवं जिला बैंक के महाप्रबंधक संदीप खरे के विशेष आतिथ्य में हुई। इस अवसर पर कोकलाखेड़ी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सहकारिता के मौजूदा स्वरूप में सहकारिता में किस प्रकार परिवर्तन संभव हो जिससे सहकारिता का विकास हो तथा सहकारिता में अधिक कुशल नेतृत्व प्राप्त हो सके एवं आमजन सहकारिता के विकास में सहभागिता कर सके। आपने कहा कि विभिन्न योजनाएं सहकारिता विभाग के माध्यम से संचालित होती है जिसमें आपके योगदान महत्वपूर्ण हैं। आशा है आप सहकारिता के विकास में इसी प्रकार गति को बढ़ाते हुए सहभागिता करेंगे। सहकारिता उपायुक्त ओ.पी. गुप्ता ने कहा कि जिला संघ का यह प्रयास सराहनीय है, जिला संघ सहकारिता को बनाने में अपना अहम सहयोग प्रदान करता रहेगा। प्रसन्नता का विषय है कि जिला संघ उज्जैन प्रदेश में अपने सहकारिता कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु जाना जाता है। जिसकी पुष्टि विगत समय में प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ जिला संघ के रूप में भोपाल में अवार्ड प्राप्त किया। बैंक के महाप्रबंधक संदीप खरे ने कहा कि सहकारिता के विकास में इस प्रकार के कार्यक्रम महत्वपूर्ण होते हैं जिला बैंक जिला संघ के प्रत्येक कार्यक्रम में अपना अहम योगदान प्रदान करता रहेगा। सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर के व्याख्याता दिलीप मरमट ने कहा कि हर क्षेत्र में नवाचार का युग है जिस प्रकार उदाहरण स्वरूप पूर्व में हम टेलीफोन से उसके पश्चात पेड मोबाई, उसके बाद टच मोबाईल का मुकाम हासिल किया। दिन प्रतिदिन हमें नवाचार को आत्मसात करना होगा जिसमें जिला संघों का महत्वपूर्ण सहयोग है हम नवाचार अंतर्गत जैवीक, परिवहन, पर्यावरण, रहवासी, सेवादायी समितियों का अधिक से अधिक गठन कर सहकारिता में नवाचार ला सकेंगे। इस अवसर पर जिला संघ संचालक मोतीलाल श्रीवास्तव, यशवंतकुमार जैन, प्रेमनारायण शर्मा, राजेन्द्रसिंह सारोला, पुरूषोत्तम शर्मा, सुदेश शर्मा, विनय शाह, संजीव शर्मा, विनायक राजुरकर, संतोष सांकलिया, सुरेन्द्र मालवीय, बी.एस. बक्तारिया, प्रदीप नाहटा, एस.एल. चौहान, एस.एल. मेहता, दिलीप असरानी, मुकेश जोशी, आशीष शर्मा, एम. गुप्ता, राजेन्द्रसिंह झाला, कमल शर्मा, लक्ष्मणसिंह आंजना, शिवकुमार गेहलोत आदि उपस्थित थे। संचालन एवं आभार जगदीशप्रसाद बैरागी ने माना।