top header advertisement
Home - उज्जैन << डी.एल.एड. पंजीयन में प्राचार्य द्वारा सत्यापन का कार्य 28 फरवरी तक

डी.एल.एड. पंजीयन में प्राचार्य द्वारा सत्यापन का कार्य 28 फरवरी तक


 

उज्जैन । शिक्षा के अधिकार अधिनियम-2009 में संशोधन के बाद सेवा में
अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिये नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग द्वारा
डी.एल.एड. कोर्स संचालित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के माध्यम से देशभर में 13 लाख 63 हजार 845
शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश में एक लाख 63 हजार 646 शिक्षकों को प्रशिक्षण
दिया जा चुका है। क्षेत्रीय निदेशक श्री वी.एस. रवीन्द्रन ने बताया कि मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा
विभाग के माध्यम से 1664 अध्ययन केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं।
क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि परियोजना में 4,400 शिक्षक नामांकन पुष्टिकरण करवाने के
लिये शेष रह गये हैं। शेष रहे शिक्षक सत्यापन का कार्य अनिवार्य रूप से 28 फरवरी तक करवा लें।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में कार्यालय के फोन नम्बर
0755-2661842 से भी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a reply