top header advertisement
Home - उज्जैन << आयुर्वेद महाविद्यालय में डिजिटल लायब्रेरी तैयार होगी, बाउंड्री वाल बनेगी, सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

आयुर्वेद महाविद्यालय में डिजिटल लायब्रेरी तैयार होगी, बाउंड्री वाल बनेगी, सीसीटीवी कैमरे लगेंगे



स्वशासी कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में शासकीय स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेद
चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि
महाविद्यालय के पुस्तकालय में डिजिटल लायब्रेरी स्थापित की जाये एवं आवश्यक पुस्तकें क्रय की जायें। साथ
ही महाविद्यालय में बाउंड्री वाल निर्माण एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित कई कार्यों को मंजूरी दी गई। बैठक
में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, उपायुक्त राजस्व श्री पवन जैन, सीईओ यूडीए श्री अभिषेक दुबे, संयुक्त संचालक
कोष एवं लेखा श्री जेएस भदौरिया, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जेपी चौरसिया, आयुर्वेद महाविद्यालय भोपाल के
प्राचार्य डॉ.उमेश शुक्ला, आयुष विभाग के प्रतिनिधि डॉ.प्रदीप कटियार सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण
मौजूद थे।
बैठक में विभिन्न कार्यों को मंजूरी दी गई। इनमें 21 लाख 18 हजार की लागत से बाउंड्री वाल का
निर्माण, महाविद्यालय परिसर में जलापूर्ति हेतु ओवरहेड टेंक निर्माण के लिये 20 लाख 88 हजार, पेयजल हेतु
फिडर लाइन लाने के लिये 20 लाख 63 हजार, सीसीटीवी कैमरा सेटअप एवं बायोमैट्रिक अटेंडेंस के लिये दो
लाख रूपये, पैथालॉजी लेब में एसी लगाने हेतु 80 हजार रूपये, पेवर ब्लॉक, दरवाजा एवं डोम निर्माण के लिये
दो लाख 18 हजार रूपये, विभिन्न विभागों के उन्नयन के लिये एक लाख 40 हजार रूपये, चिकित्सालय में
भर्ती रोगियों के लिये चादर एवं कंबल क्रय करने के लिये 75 हजार रूपये, टीवी एवं वाटर कूलर के लिये एक
लाख 60 हजार रूपये, छात्रों के ज्ञानवर्द्धन एवं शोधकार्य के लिये विशेषज्ञों को आमंत्रित करने के लिये एक
लाख 20 हजार रूपये, पैथालॉजी लेब में नई सेल काउंटर मशीन खरीदने के लिये साढ़े चार लाख रूपये,
महाविद्यालय में एटीएम मशीन लगाने, चिकित्सालय की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था दुरूस्त करने के लिये आठ
लाख 62 हजार रूपये स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में भारत शासन से प्राप्त दो करोड़ रूपये की
अनुदान राशि का व्यय महाविद्यालय के जीर्णोद्धार पर करने के निर्देश दिये गये। यह कार्य पीआईयू से
करवाया जायेगा।

महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की रंगाई-पुताई करने के निर्देश
बैठक में संभागायुक्त द्वारा प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में
स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये तथा दोनों भवनों की रंगाई-पुताई सुनिश्चित की जाये। कलेक्टर ने
महाविद्यालय में उद्यान विकसित करने को कहा है। बैठक में ओपीडी पंजीयन शुल्क पांच रूपये निर्धारित किया
गया तथा चिकित्सालय में प्रारम्भ की गई नवीन धूमपान यूनिट में लगने वाली औषधियों की लागत को
दृष्टिगत रखते हुए शुल्क 10 रूपये प्रति धूमपान निर्धारित किया गया।

Leave a reply