top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवा निवृत्त होने पर कभी अपने आप को अकेला न समझें, प्रशासन हर समय आपके साथ रहेगा –कलेक्टर

सेवा निवृत्त होने पर कभी अपने आप को अकेला न समझें, प्रशासन हर समय आपके साथ रहेगा –कलेक्टर


 

कलेक्टर ने 29 सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों का सम्मान कर आभार व्यक्त किया
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सोमवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के ऑडिटोरियम
में फरवरी माह में सेवा निवृत्त हो रहे 29 शासकीय सेवकों का शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया और उनका
आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि ये विदाई नहीं, बल्कि आभार समारोह है। इसलिये
क्योंकि विदाई शब्द ये इंगित करता है कि इसके बाद हम लोग शायद न मिले। डेढ़ साल पहले हमने आभार
समारोह शुरू किया था। इसके पीछे जिला प्रशासन का यह उद्देश्य था कि हमारे शासकीय कर्मचारी, जिन्होंने
अपना जीवन शासकीय सेवा में दिया, मेहनत की, त्याग किया, निर्वाचन एवं अन्य शासकीय कार्यक्रमों में अपना
बहुमूल्य योगदान दिया, उनके सेवा निवृत्त होने पर उनका आभार मानें और उन्हें उनकी सेवाओं के लिये
धन्यवाद दें।

कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में भी वे
समाज के प्रति ऐसे ही योगदान देते रहें। सभी लोग स्वस्थ रहें। सेवा निवृत्त होने के बाद कई लोगों के सामने ये
समस्या उत्पन्न होती है कि समय कैसे बिताया जाये। सभी कर्मचारी अपना मूल्यवान समय समाज के
गुणवत्तापूर्ण कार्यों में लगायें और अपने आप को व्यस्त रखें। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और योग, प्राणायाम
और अन्य हल्के व्यायाम कर अपनी ऊर्जा को बनाये रखें। कलेक्टर ने कहा कि हमने सेवा निवृत्त हो रहे
कर्मचारियों के परिवार वालों को भी समारोह में बुलाया है, क्योंकि कर्मचारी के साथ-साथ उनके परिवार का भी
आभार व्यक्त करना जरूरी होता है।
अक्सर शासकीय सेवक व्यस्तता के कारण अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं। इसमें उनके परिवार
का भी काफी सहयोग रहता है। आने वाले समय में भी ऐसे आभार कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। कलेक्टर ने
कहा कि कर्मचारियों को पीपीओ भी समय पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ताकि उन्हें उनका हक समय पर मिल
सके और सेवा निवृत्ति के पश्चात व्यर्थ कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। समय पर पीपीओ देना सुनिश्चित
करने के लिये पेंशन अधिकारी और एटीओ की पूरी टीम बधाई की पात्र है। मध्य प्रदेश शासन का यह निर्देश है
कि सुशासन निरन्तर निर्बाधित चलता रहे। इस पहल को जीएडी को पत्र लिखकर भी गतिविधियों से अवगत
कराया जाये। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारवालों को बधाई और भावी भविष्य की शुभकामनाएं
दीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सेवा निवृत्त होने पर कभी भी अपने आप को अकेला न महसूस करें।
प्रशासन हर समय आपके साथ रहेगा। कभी भी आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारी एक पूर्व सैनिक की भांति सीधे
हमारे पास आकर नि:संकोच सम्पर्क करें।
सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारियों को इस अवसर पर गुड़ और चना भी भेंट किया गया। पीपीओ और
जीपीओ के कवरिंग लेटर भी उन्हें प्रदाय किये गये। जिन शासकीय सेवकों का सम्मान किया गया, उनमें शिक्षा
विभाग के नारायणसिंह डोडिया, बाबूलाल पोरवाल, विभा माथुर, ओमप्रकाश गोस्वामी, सुन्दरलाल जोशी,
विष्णुगोपाल मित्तल, अर्चना नामदेव, प्रज्ञा भागवत, सहायक मिट्टी कंजर्वेशन के मुरलीधर ढोमने, पशुपालन
विभाग के कमल कुमार जोशी, उपायुक्त वाणिज्य कर के चन्द्रभान, सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय की
कलावती बेंडवाल, डीएफओ के अमरसिंह गुजरिया एवं सोशल फॉरेस्ट्री के शिवपार्वती प्रसाद शर्मा, कर्मचारी राज्य
बीमा के अवधनरेश पाण्डेय, सीईओ जनपद तराना के दिनेशकुमार राठौर, सीएमएचओ कार्यालय के गोरेलाल,
राधा मिश्रा, राधेश्याम वर्मा, सिविल सर्जन कार्यालय के ओमप्रकाश लश्करी, कालीचरण, मोहम्मद सलीम खान,
पीएचई के मुरलीसिंह चन्द्रावत, चन्द्रभान अहिरवार, विमला जैन और बालाराम हारोड़, कलेक्टर कार्यालय के
शंकरलाल नामदेव, तहसीलदार कार्यालय महिदपुर के बद्रीलाल लालवानी और धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय के
भेरूलाल चौधरी शामिल हैं।
इस अवसर पर कोष एवं लेखा कार्यालय के उप संचालक श्री केडी बैरागी, श्री जीएल सोलंकी, श्री एमएल
चौहान, श्रीमती अर्चना मदमवार व श्री गोपाल रावत मौजूद थे।

Leave a reply