कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिये निर्देश
गेहूं उपार्जन के पंजीयन के लिये लघु किसानों के फार्म भरवायें
118 नये आंगनवाड़ी भवनों को शीघ्र हस्तांतरित करें
उज्जैन । रबी विपणन वर्ष 2018-19 में गेहूँ के ई-उपार्जन के लिये किसानों के
ऑनलाइन पंजीयन नहीं हो पाने की स्थिति में उनसे फार्म भरवाकर पंजीयन की कार्यवाही की जाये
तथा आगे की कार्यवाही की जाये। कमजोर वर्ग के लघु सीमांत किसानों का पंजीयन अधिक से अधिक
संख्या में किया जाये। जिले के 71 उपार्जन केन्द्रों पर शीघ्र ही वरिष्ठ नोडल अधिकारी नियुक्त किये
जायेंगे। जिले में निर्मित किये गये आंगनवाड़ी भवनों को तत्काल हस्तांतरित किया जाये, जिससे वे
शीघ्र प्रारम्भ कराये जा सकें। ये निर्देश कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सोमवार को सिंहस्थ मेला
कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये।
अन्त्योदय मेले आयोजित किये जायेंगे
जिले महिदपुर और तराना तहसील में विगत दिवस अन्त्योदय मेले आयोजित किये गये थे।
कलेक्टर ने उज्जैन, बड़नगर, घट्टिया जनपद तथा उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में भी इस वित्तीय वर्ष के
पूर्व अन्त्योदय मेले आयोजित करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री की घोषणाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाये
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री द्वारा जिले में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की।
जिले में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में से 137 पर कार्यवाही की गई है। कलेक्टर ने शेष 49
घोषणाओं पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्मित आवासों के शत-प्रतिशत पूर्णता
प्रमाण-पत्र जारी कर एमआईएस पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी
तहसीलदार एवं पटवारियों को निर्देश दिये कि वे इस बात का प्रमाण-पत्र देंगे कि नामांतरण, बंटवारे
आदि प्रकरणों के निराकरण का शत-प्रतिशत अमलदराज हुआ है। अभियान चलाकर जानकारी राजस्व
रिकार्ड में अमलदराज की जाये।
181 शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें
कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को 181 शिकायतों का निराकरण फोर्सक्लोज करने की
बजाय संतुष्टिपूर्ण निराकृत करने का प्रयास करें। एल-4 की शिकायतें एल-1 लेवल पर लाकर उनका
संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाये। 181 में शिकायत निराकरण में अच्छा कार्य करने के लिये सभी
मंडी सचिवों को बधाई देते हुए अगली बैठक में प्रशस्त्रि-पत्र प्रदान करने की बात कही।
श्री जाट को पुरस्कृत किया
कलेक्टर ने टीएल बैठक के दौरान खाचरौद के परियोजना अधिकारी श्री मनोज जाट को
उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी श्री
सीएल पासी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी मौजूद थे। उल्लेखनीय
है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत खाचरौद परियोजना क्रमांक-1 में श्री जाट ने 102 प्रतिशत
लक्ष्य पूर्ति कर उत्कृष्ट कार्य किया है।