top header advertisement
Home - उज्जैन << आईआईएम इन्दौर का दल ले रहा है केन्द्रीयकृत राज्य वित्तीय प्रणाली का फीडबेक

आईआईएम इन्दौर का दल ले रहा है केन्द्रीयकृत राज्य वित्तीय प्रणाली का फीडबेक


उज्जैन । राज्य शासन द्वारा केन्द्रीयकृत राज्य वित्तीय प्रणाली के अन्तर्गत वित्तीय कार्य
किये जा रहे हैं। आईएफएमआईएस प्रणाली के फीडबेक हेतु थर्डपार्टी निरीक्षण आईआईएम इन्दौर की टीम द्वारा
किया जा रहा है। इस टीम के अधिकारी श्री वीके गुप्ता एवं उनके दल द्वारा 26 फरवरी को पॉलीटेक्निक
कॉलेज में तृतीय पक्ष सर्वेक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में व्यापारी, छात्र, पेंशनर,
स्टाम्प वेण्डर, आबकारी लायसेंसी, शासकीय सेवक, कृषक एवं ठेकेदार मौजूद थे। सभी सम्बन्धितों को फीडबेक
हेतु प्रश्नावली प्रदान की गई। इसी के आधार पर राज्य शासन को विश्लेषण रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।
कार्यशाला में संयुक्त संचालक कोष लेखा श्री जेएस भदौरिया, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री एचएस गेहलोत,
सहायक कोषालय अधिकारी श्री दिलीप सोनी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
प्रश्नावली में सामान्य प्रश्नों के साथ-साथ विशिष्ट प्रश्न रखे गये हैं, जिनमें सायबर ट्रेजरी ई-पेमेंट सेवा
का उपयोग कितने समय से कर रहे हैं, क्या यह सर्विस चौबीस घंटे उपलब्ध है, ई-सर्विस के लिये किस तरह के
कम्प्यूटर डेस्कटॉप का उपयोग किया जा रहा है, इसका रिस्पॉन्स कैसा है एवं ई-सर्विस आफिस अथवा बिजनेस
के लिये अर्थपूर्ण है अथवा नहीं, आदि शामिल हैं।

Leave a reply