top header advertisement
Home - उज्जैन << भाकिसं ने की लहसुन और आलू को भावांतर योजना में जोड़ने की मांग

भाकिसं ने की लहसुन और आलू को भावांतर योजना में जोड़ने की मांग


उज्जैन @ किसानों की फसल लहसुन और आलू को भाव अंतर योजना में जोड़ने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम कलेक्टर संकेत भोंडवे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी भी दी कि यदि इन मुद्दों पर 10 दिनों के अंदर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो भारतीय किसान संघ उग्र आंदोलन करेगा। 

       भारतीय किसान संघ प्रवक्ता भारतसिंह बैस के अनुसार शासन द्वारा प्याज को भाव अंतर योजना में शामिल कर लिया गया है वहीं इसी वर्ग की फसल लहसुन और आलू को छोड़ दिया गया है। लहसुन और आलू की पैदावार उज्जैन जिले में अच्छी हुई है लेकिन किसानों को फसल का भाव नहीं मिलने से नुकसान उठाना पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपकर भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष आनंदसिंह आंजना, पंकज मोदी, दशरथ पंड्या, विक्रम योगी, शिवचरण शर्मा, उदयसिंह आंजना, जगदीश पाटीदार, चंद्रभानसिंह नरोला, सुरेश चौधरी, बहादुरसिंह चकरावदा, रामसिंह आंजना, भगवानसिंह सोलंकी, मोहन कटारा, भारतसिंह बैस आदि ने आलू तथा लहसुन को भावांतर योजना में तुरंत शामिल कर लहसुन का रेट 5 हजार रूपये प्रति क्विंटल व आलू 15 रूपये प्रति किलो किये जाने की मांग की। 

 

चंदेसरा से उपार्जन केन्द्र तक रोड़ बनाया जाए @ गेहूं उपार्जन केन्द्र मनपुरा, देवास रोड़ (साईलो) तक रोड़ बनाकर दोनों किनारे प्रकाश की व्यवस्था व उपार्जन केन्द्र पर शौचालय व जल पान और भोजन की व्यवस्था की जाए। चंदेसरा से मानपुरा उपार्जन केन्द्र साईलो तक रोड़ को भी जोड़ा जाए। 

 

ठगा महसूस कर रहे किसान @ सोयाबीन को भावांतर योजना में शामिल तो कर लिया गया परंतु अधिकतर किसान इस योजना से अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है क्योंकि सोयाबीन 1800-2600 रूपये के बीच विक्रय हुई है उन खातों में 470 रूपये से लगाकर 200 रूपये खाते में डाले गए हैं व जिन किसानों के खाते में भावांतर की राशि सोयाबीन की अभी तक नहीं आई है उन्हें अतिशीघ्र राशि डाली जाए। 

 

सुअरों से फसलों को हो रहा नुकसान @ पूरे जिले में जंगली जानवरों (घोड़ा रोज) से जिले में सभी फसलों को 50 प्रतिशत तक नुकसान हो रहा है तथा नगर निगम सीमा के अंतर्गत उन गांवों में सुअरों से सभी फसलों को नुकसान हो रहा है। जो समुदाय सुअर पालन करता है उनको शासकीय भूमि आवंटित कर फसल को नुकसान होने से बचाया जाए। 

 

किसानों को हो रही परेशानी @ ग्राम चेनपुर हसखेड़ी कड़छा से रेलवे ट्रेक के मध्य स्थित एलसी गेट नंबर 15 में हमेशा पानी भरा रहता है। किसानों को निकलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं इस विषय में पूर्व में भी अवगत करवाया गया था इसे तुरंत सुधारा जाए। बीमा राशि अब तक नहीं मिली 2017-18 की सोयाबीन की फसल खराब होने से बीमा राशि तुरंत किसानों के खाते में डाली जावे। 2016-17 आलू की बीमा राशि आज तक किसानों के खाते में नहीं डली है। जबकि जिला सहकारी बैंक व कमर्शियल बैंकों में आ गई है। उसके पश्चात भी किसानों को बीमा राशि नहीं मिल पाई है। इसे तुरंत खाते में डलवाई जाए। 

 

सेक्रेट्री ने किया करोड़ों का हेरफेर @ घट्टिया तहसील की घट्टिया जिला सहकारी बैंक के सेक्रेट्री द्वारा फर्जी राशि किसानों के खातों से निकाल कर करोड़ों रूपये का हैर फेर किया है। उन किसानों को केसीसी में सुधार किया जाए व ऐसे भ्रष्ट सेक्रेट्री को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। बड़नगर तहसील के गांव इंगौरिया में सहकारी सोसायटी के मैनेजर महेश शर्मा का व्यवहार किसानों के अनुकूल नहीं है। आये दिन किसानों को परेशान किया जाता है। 

Leave a reply