अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधि मधुमेह अभियान से जुटे, दिया जीवनशैली का संदेश
उज्जैन @ समय पर भोजन से अनेक रोगों से बचा जा सकता है ।श्री चिकित्सासंसार पारमार्थिक न्यास उज्जैन के राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे अभियान का 43 वा आयोजन 25 फरवरी को शाजापुर जिले के मक्सी नगर में स्थानीय आशीर्वाद गार्डन में 25 से आधिक देशों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में महामंडलेश्वर स्वामी राजयोगी डॉ नारदानंद की अध्यक्षता और सिहस्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । मधुमेह, केंसर,थाइराइड, मोटापा और मानसिक तनाव से बचने का एकमात्र सरल उपाय है हम जीवन शैली में बदलाव लाये ।10 मिनिट का मेडिटेशन, 40 से 50 मिनिट का योग , ध्यान, कसरत, वाक या व्यायाम और समय पर भोजन करना।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध पत्रकार, समाजसेवी श्री शरद रावल ने किया। इस अवसर पर श्री समाजसेवी प्रकाश खण्डेलवाल ने कहा कि हम सब कार, मोबाइल की तो परवाह करते है किंतु शरीर की नही और जब शरीर पर विपत्ति आती है तो वक़्त नही बचता ।ट्र्स्ट अध्यक्ष और अभियान के आयोजक अशोक खण्डेलवाल ने जीवनशैली में बदलाव के सूत्र बताये और जानकारी दी किस प्रकार आज आयुर्वेद होमियोपैथी से मधुमेह, केंसर, किडनी, पेरालीसिस, दर्द आदि के रोगी ठीक हो रहे है। महामंडलेश्वर स्वामी नारदानन्द जी ने 3 लीटर पानी पीने की महत्ता बतलाई और मुख्य अतिथि श्री दिवाकर नातू ने सेवा का मार्ग बतलाया।
इस अवसर पर मक्सी व्यापार एवं स्वास्थ्य निर्देशिका का विमोचन किया गया जिसमें मक्सी के सभी महत्वपूर्ण सेवाओ व्यवसाइयों की जानकारी के साथ साथ केंसर, मधुमेह ह्रदय रोग मोटापा आदि अनेक रोगों की जानकारी और इनके की पी एच थ्योरी भी बताई गई है ।92 पृष्ठ की इस डाइरेक्टरी में अनेक उपयोगी जानकारी है ।जिसकी 2000 प्रतियां निशुल्क वितरित हो रही है ।