top header advertisement
Home - उज्जैन << रविवार को सांदीपनि आश्रम पर 700 यात्रियों ने उठाया चाय बिस्किट का लुत्फ

रविवार को सांदीपनि आश्रम पर 700 यात्रियों ने उठाया चाय बिस्किट का लुत्फ


दिन की शुरुआत मुस्कान के साथ को एक वर्ष पूर्ण

उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप मुस्कान द्वारा आयोजित दिन की शुरूआत मुस्कान के
साथ कार्यक्रम में सांदीपनि आश्रम मंगलनाथ रोड पर करीब 700 यात्रियों ने
चाय बिस्किट का लुत्फ उठाया।
ग्रुप संयोजक अंजू सुराणा के अनुसार रविवार को इस प्रोजेक्ट को एक वर्ष
पूर्ण हो गया। सांदीपनि आश्रम पर हुए आयोजन में विशेष सहयोग अजय सुनीता
बंबोरी का रहा व बिस्किट के प्रायोजक अभिदीप दीपिका चत्तर रहे। अतिथि के
रूप में निगम सभापति सोनू गेहलोत, मंगल यात्रा संपादक मनोज अंजू सुराणा,
जोन कॉर्डिनेटर धर्मेन्द्र जैन रहे। साथ राकेश बाठिया, वीरेंद्र गोलेछा,
जिनेश सराफ, प्रदीप नाहटा, किरण नाहटा, बेबी चतर व अंकुश चतर उपस्थित थे।

Leave a reply