कांग्रेस के नगर संपर्क अभियान में भाजपा के खिलाफ फूटा जनता का आक्रोश
उज्जैन। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा के नेतृत्व में नगर संपर्क अभियान वार्ड 1 व वार्ड क्रमांक 54 से प्रारंभ हुआ। संपर्क अभियान में भाजपा के खिलाफ आमजन का गुस्सा फूटकर बाहर आया। महंगाई, बेरोजगारी, भारी बिल, अव्यवस्था से हर कोई हलाकान नजर आया।
नगर संपर्क अभियान समिति सदस्य दीपक मेहरे के अनुसार अभियान में प्रदेश कांग्रेस का प्रतिवेदन जनता को दिया गया। संपर्क दौरान जनता का आक्रोश भाजपा सरकार के खिलाफ उभरकर आया। आम जन ने भारी भरकम बिजली के बिल दिखाए व पेंशन को लेकर शिकायत दर्ज कराई। युवा बेरोजगारी से आक्रोशित थे, गृहणियां राशन नहीं मिलने के कारण तथा गैस की टंकी के मूल्य बढ़ने की शिकायत लेकर सामने आईं। अभिलाषा कॉलोनी के निवासियों ने पानी नहीं मिलने की शिकायत की। संपर्क अभियान को शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा ने संबोधित किया। इस अवसर पर हफीज कुरैशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, आजाद यादव, महेश सोनी, योगेश शर्मा, माया त्रिवेदी, राजेन्द्र वशिष्ठ, अजीतसिंह ठाकुर, अशोक भाटी, कैलाश बिसेन, रवि राय, ओपी लोट, क्षेत्रीय लोग राहुल लोट, भास्कर लोट, परमानंद मालवीय, तेजकरण परमार, असरार मामू, नंदकिशोर भावसार, सुगन मालवीय, रमजान भाई, बाबा इख्तार, अंकित परोचे, मुबारिक उचवाल, दिनेश मीणा, शिव लश्करी आदि उपस्थित थे।