दीनदयाल अन्त्योदय योजना में मार्च का खाद्यान्न आवंटित
उज्जैन । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ने दीनदयाल
अन्त्योदय रसोई योजना में सभी जिलों को मार्च माह के लिए 3047 क्विटंल गेहूं एवं चावल का
आवंटन जारी कर दिया है। जारी आदेशानुसार जिलों को गेहूं 1926 क्विंटल एवं चावल 1124 क्विंटल
आवंटित किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत गेहूं एवं चावल एक रूपये प्रति किलो ग्राम के भाव
से पात्र हितग्रहियों को दिया जाएगा।