समर्थन मूल्य पर गेहूँ के ई-उपार्जन हेतु पंजीयन अब 28 फरवरी तक
उज्जैन । प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2018-19 में गेहूँ के ई-उपार्जन के लिये
किसानों के पंजीयन की तिथि को बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है। किसान 28 फरवरी तक पंजीयन
करवा सकेंगे। पूर्व में पंजीयन की अंतिम तिथि 22 फरवरी और सत्यापन की अंतिम तिथि 20 फरवरी
नियत की गई थी। पंजीकृत एवं सत्यापित किसानों के बोये गये रकबे, बैंक एकाउन्ट और मोबाइल
नम्बर को सत्यापित कर इनका ई-उपार्जन सॉफ्टवेयर में दर्ज करवाये जा रहे हैं।
भावान्तर योजना के अन्तर्गत रबी की फसलों के पंजीयन 12 मार्च तक
भावान्तर भुगतान योजना के अन्तर्गत रबी की फसलों चना, मसूर, सरसों एवं प्याज के लिये
किसानों का नि:शुल्क पंजीयन 12 मार्च तक होगा। पंजीयन राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी) द्वारा
तैयार किये गये पोर्टल पर प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों द्वारा किया जायेगा। जिले में 71
प्राथमिक कृषि विकास समितियों में पंजीयन किया जा रहा है। किसानों को मंडियों के भाव के उतार-
चढ़ाव से होने वाली हानि से बचाने के लिये राज्य सरकार द्वारा भावान्तर भुगतान योजना प्रारम्भ की
गई है।