भार्गव (ब्राह्मण) समाज की साधारण सभा आज
उज्जैन। भार्गव (ब्राह्मण) समाज की साधारण सभा की बैठक आज 25 फरवरी शाम 6 बजे फ्रीगंज में होटल समय के सामने 301, शांति प्लाजा में रखी गई है।
समाज अध्यक्ष यशवंत भार्गव के अनुसार सभा में आरक्षण बच्चों के भविष्य के लिए खतरा, वर्ष 2017-18 के आय व्यय का विधिवत ऑडिट करवाने, मासिक सदस्यता शुल्क, 10वीं एवं 12वीं के मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करने, समाज की टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन एवं अध्यक्ष की अनुमति एवं अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा। अध्यक्ष यशवंत भार्गव सहित समस्त पदाधिकारियों ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में सभा में सम्मिलित होकर उक्त विषयों पर चर्चा कर अपने विचार प्रकट करने का अनुरोध किया है।