राधा कृष्ण मंदिर की जमीन पर से हटाये गये रहवासियों को मल्टी में मकान दिलाए जाने की मांग
बिना वैकल्पिक व्यवस्था दिये मकान तोड़ना अनुचित- माया राजेश त्रिवेदी
उज्जैन। सेंटपॉल स्कूल के सामने स्थित राधाकृष्ण मंदिर की जमीन के
रहवासियों के मकान तोड़े जाने का पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने विरोध
किया है। आपने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही से अतिक्रमण होते हैं जिसका
खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ता है। पार्षद माया त्रिवेदी ने इस क्षेत्र
के रहवासियों को पंवासा की मल्टी में मकान दिलाए जाने की मांग की है।
शनिवार को राधाकृष्ण मंदिर की जमीन पर बने मकान जमींदोज करने प्रशासनिक
अमला पहुंचा जिसके कारण यहां वर्षों से रह रहे 158 परिवारों के सर से
अचानक छत छीनने का प्रयास किया गया। मौके पर पार्षद माया राजेश त्रिवेदी
पहुंची तथा रहवासियों से चर्चा की। माया त्रिवेदी ने बताया कि वर्षों से
रह रहे रहवासियों को हटाने का प्रयास शासन द्वारा किया जा रहा है जो कि
गलत है। आपने कहा कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री आवास की बात करते हैं
दूसरी ओर मध्यप्रदेश के मुखिया मंचों से घोषणा करते हैं कि दिसंबर 2016
तक जो जिस जमीन पर रह रहा वह उसकी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने
घोषणा की थी कि शासकीय जमीन पर रह रहे रहवािसयों को पट्टे दिये जाएंगे।
वहीं उज्जैन में जिला प्रशासन बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों के
घरौंदे तोड़ रहा है। माया त्रिवेदी ने जिला प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था
देने तथा वहां के रहवासियों को मल्टी में मकान देने की मांग की है।