मंत्री श्री जैन ने पं.दीनदयाल उपाध्याय कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण किया
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने शनिवार को भैरवगढ़ के पारस नगर में नगर पालिक निगम द्वारा 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित पं.दीनदयाल उपाध्याय कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, सभापति नगर निगम श्री सोनू गेहलोत, श्री रामचन्द्र कोरट, सुश्री विनीता शर्मा और स्थानीय पार्षद श्री संजय कोरट मौजूद थे।
मंत्री श्री जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वार्ड के निवासियों के लिये कम्युनिटी हॉल का निर्माण एक बहुत बड़ी सौगात है। पहले निवासियों को सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिये काफी समस्या आती थी, परन्तु कम्युनिटी हॉल के निर्मित हो जाने से विवाह और अन्य कार्यक्रमों में आमजन को काफी सहूलियत होगी। प्रशासन द्वारा निरन्तर शहरवासियों को सौगात दी जा रही है। वार्ड में आगे भी सतत विकास के कार्य किये जायेंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि उज्जैन शहर को स्वच्छ बनाने में वे भी अपना सहयोग सरकार को जरूर दें।
मंत्री श्री जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को आवास दिये जा रहे हैं। सौभाग्य योजना के माध्यम से मप्र शासन द्वारा 42 लाख लोगों को विद्युत कनेक्शन दिये जाने की दिशा में लगातार प्रगति की जा रही है। समाज के सभी वर्गों के लोग योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं। मंत्री श्री जैन ने सभी को नये कम्युनिटी हॉल के लिये शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि चूंकि भैरवगढ़ घट्टिया तहसील में आता है, इसलिये भूमि एवं अन्य राजस्व सम्बन्धी कार्यों के लिये भैरवगढ़ के लोगों को अक्सर घट्टिया आवागमन करना पड़ता है। अत: उन्होंने कलेक्टर को एक प्रस्ताव दिया है, जिसमें भैरवगढ़ में घट्टिया तहसील का उप कार्यालय बनाये जाने की कार्य योजना है। इस प्रस्ताव को आवश्यक कार्यवाही हेतु भोपाल प्रेषित किया गया है।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण पार्षद श्री संजय कोरट ने दिया। इस अवसर पर श्री सोनू गेहलोत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। श्री जगदीश अग्रवाल ने नये भवन के लिये सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसकी बहुत आवश्यकता थी। गरीब वर्ग के लोगों को मांगलिक कार्यों के आयोजन के लिये काफी समस्या आती है। शासन द्वारा गरीब वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया गया है, जोकि स्थानीय निवासियों के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धी है। निवासियों द्वारा मंत्री श्री जैन एवं अन्य अतिथियों का साफा बांधकर सम्मान किया गया।