top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना वरदान साबित हुई

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना वरदान साबित हुई


2 वर्ष में जिले के 181 बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी

जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक सम्पन्न

उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा गठित की गई जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष श्री हरिकिशन मेलवानी ने की। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना बच्चों के लिये वरदान साबित हुई है, क्योंकि यह योजना 2016-17 से लागू की गई, तब से लेकर वर्ष 2017-18 तक 181 बच्चों का उपचार कर इनमें से 147 बच्चों की सर्जरी नि:शुल्क की गई। शेष 34 बच्चों का नि:शुल्क छोटा ऑपरेशन किया गया। इन बच्चों के उपचार में राज्य शासन ने एक करोड़ 80 लाख 16 हजार रूपये व्यय किये। अब इन उपचारित बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखलाई देती है।

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना में प्रारम्भ वर्ष 2016-17 में 125 बच्चों में से 92 की सर्जरी की गई, शेष 34 बच्चों के छोटे ऑपरेशन किये गये। इसी तरह वर्ष 2017-18 में 55 बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी की गई। इसी तरह मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना में भी प्रारम्भ वर्ष 2016-17 से 2017-18 तक 36 बच्चों में से 14 बच्चों की बड़ी सर्जरी एवं 11 बच्चों की छोटी सर्जरी नि:शुल्क कर राज्य सरकार ने दो करोड़ 25 लाख 50 हजार रूपये व्यय किये हैं।

महिला बाल विकास के अधिकारी ने विभाग में पोषण आहार, आंगनवाड़ी, स्व-सहायता समूह, सांझा चूल्हा, लालिमा योजना आदि की जानकारी सदस्यों को दी। बैठक में समिति के सदस्य श्री राकेश पण्ड्या आदि सदस्यों ने विभाग के अधिकारी को अवगत कराया कि बैठक में बाहर से आने वाले सदस्यों को भत्ता उपलब्ध कराया जाये। नियम में नहीं हो तो शासन को प्रस्ताव भेजा जाये। वर्तमान में बीपीएल के कार्ड बनना बन्द हैं। यह प्रक्रिया शुरू करवाई जाये और पात्र हितग्राहियों के ही बीपीएल कार्ड बनाये जायें। हामूखेड़ी में स्थित मूक-बधिर विद्यालय को शहर में या शहर के नजदीक लाया जाये, ताकि पीड़ित होने पर नजदीक के अस्पताल में उपचार करवाया जा सके। सदस्यों ने यह भी अवगत कराया कि बैठक प्रतिमाह या हर दो माह में एक बार अनिवार्य रूप से आयोजित की जाये। समय-समय पर अलग-अलग विभागों के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिये सदस्यों को भ्रमण पर ले जाया जाये। सदस्यों ने यह भी अवगत कराया कि बैठक के पूर्व बैठक का एजेण्डा, गत बैठक का कार्यवाही विवरण और बैठक के एक सप्ताह पूर्व आमंत्रण की सूचना उपलब्ध कराई जाये। सदस्यों को परिचय-पत्र भी उपलब्ध कराया जायें।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बीएस मण्डलोई, सदस्यों में सर्वश्री राकेश पण्ड्या, कृष्णा चौहान, महेश शर्मा, सुनील डागर, मोनी सोनी, सुशीला जाटवा, मोहरसिंह पाटीदार, अशोक कटारिया, रामचन्द्र आंजना, प्रतापसिंह सिसौदिया, दशरथ मेहता, लक्ष्मीनारायण संगीतला तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply