ओपन जिम, एक्यूप्रेशर ट्रैक एरोबिक्स एवं किड्स प्ले झोन का लोकार्पण होगा
उज्जैन । उज्जैन शहर के जन-जन के स्वास्थ्य लाभ एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से सात हजार से अधिक वर्गमीटर क्षेत्रफल में उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित ओपन जिम, एक्यूप्रेशर ट्रेक एरोबिक्स एवं किड्स प्ले झोन का लोकार्पण रविवार 25 फरवरी को प्रात: 8 बजे इस्कॉन मन्दिर के पीछे उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल इसका विधिवत शुभारम्भ करेंगे।
उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा जन-जन के स्वास्थ्य लाभ एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से इस्कॉन मन्दिर के पीछे 7800 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित उपवन में एरोबिक्स, ओपन जिम, औषधिय गुणों युक्त नर्सरी, एरोबिक्स एवं योगा की सुविधा प्रदान की गई है। यहां पर लोग सायकल चलाने के साथ-साथ फव्वारों का आनन्द भी ले सकेंगे। यहां पर सी-सॉ झूले के माध्यम से पौधों को पानी दिया जायेगा। झूले झूलने से एलईडी लाइट बन्द-चालू होगी, बच्चों के लिये फिसलपट्टी आदि की व्यवस्था भी की गई है।