top header advertisement
Home - उज्जैन << समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में समीक्षा हेतु विषय चयनित

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में समीक्षा हेतु विषय चयनित


उज्जैन । प्रतिमाह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाधान ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न विषयों की समीक्षा की जाती है। आगामी समाधान ऑनलाइन के लिये उनके द्वारा 300 दिवस से अधिक लम्बित 181 की शिकायतें, कपिल धारा, मेड़ बंधान, खेत तालाब, नामांतरण, अनापत्ति प्रमाण-पत्र, पेंशन से सम्बन्धित शिकायतें, सार्वजनिक हैण्डपम्प के निजी अतिक्रमण से सम्बन्धित शिकायतें, उपचार न मिलने सम्बन्धी शिकायतें तथा भू-अर्जन व पुनर्वास से सम्बन्धित शिकायतों का चयन किया गया है। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने सभी कलेक्टर्स एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उक्त विषयों से सम्बन्धित शिकायतों का संतुष्टीपूर्ण निराकरण करवा कर रिपोर्ट उनको प्रस्तुत करें।

Leave a reply