नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शैक्षणिक संस्थाएं अपना विवरण दर्ज करायें
उज्जैन । भारत सरकार अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिये जो भी शैक्षणिक संस्थाएं नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर प्रदर्शित नहीं हो रही हैं वे अनिवार्य रूप से 31 मार्च तक स्वयं को रजिस्टर्ड करवायें। 31 मार्च के बाद इस पोर्टल पर शैक्षणिक संस्थाएं अपना विवरण दर्ज नहीं करवा पायेंगी। यह जानकारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा दी गई।