कुटीर उद्योग योजना से जिले में 148 हितग्राही लाभान्वित
उज्जैन । हाथकरघा विभाग द्वारा संचालित कुटीर उद्योग विकास योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत जिले में वर्ष 2012 से लेकर आज तक कुल 148 हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा गया है। इन हितग्राहियों को कुल एक करोड़ आठ लाख 42 हजार रूपये की राशि ऋण के रूप में प्रदान की गई है। बैंक द्वारा उक्त ऋण रियायती ब्याज दर पर दिया जाता है तथा किश्तों का समय पर भुगतान करने पर ब्याज में पांच प्रतिशत की छूट भी दी जाती है।
जिला हाथकरघा अधिकारी श्री अखिलेश उपाध्याय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुटीर उद्योग विकास योजना के तहत वर्ष 2012 से लेकर 2014 तक कुल 26 हितग्राहियों को 16 लाख नौ हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वर्ष 2013 से वर्ष 2016 तक 42 हितग्राहियों को 27 लाख 15 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया। वर्ष 2014 से प्रारम्भ की गई मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत अब तक 80 हितग्राहियों को 65 लाख 18 हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। उक्त योजनाओं से कुटीर उद्योग करने वाले कई युवा रोजगार से जुड़े हैं और स्वयं अपने कारोबार के मालिक बने हैं।