top header advertisement
Home - उज्जैन << छात्रावासों में पालकों के मिलने का समय निर्धारित किया जाये –सांसद प्रो.मालवीय

छात्रावासों में पालकों के मिलने का समय निर्धारित किया जाये –सांसद प्रो.मालवीय


छात्रावासों में लायब्रेरी खोलने के निर्देश

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

उज्जैन । उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय की अध्यक्षता में बृहस्पति भवन में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद प्रो.मालवीय ने प्रभारी जिला संयोजक को निर्देश दिये कि उज्जैन शहर के बड़े छात्रावासों में विद्यार्थियों के लिये लायब्रेरी खोली जाये, ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आदि के लिये उन्हें लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के अभिभावकों के मिलने का समय निर्धारित किया जाये।

बैठक में सांसद ने अजा, जजा अत्याचार निवारण के अन्तर्गत जिले में घटित घटनाओं के प्रकरणों की समीक्षा की और निर्देश दिये कि बस्ती विकास योजना के अन्तर्गत उनके द्वारा दिये गये आदेश का पालन किया जाना भी सुनिश्चित किया जाये। बैठक में विधायक डॉ.मोहन यादव ने अवगत कराया कि छात्रावासों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। छात्रावासों में टीवी का संचालन होना चाहिये। स्वच्छता पर अधिक जोर देने की आवश्यकता है। छात्रावासों में क्या-क्या सुविधाएं नहीं हैं, उनकी एकजाई सूची उन्हें उपलब्ध कराई जाये, ताकि विधायक निधि से छात्रावासों को धनराशि उपलब्ध कराई जा सके। प्रभारी जिला संयोजक श्री एसके रावत ने अवगत कराया कि छात्रावासों में पूर्व में पीडीएस से राशन गेहूं चावल मिलता था, जिसमें मात्रा कम कर दी गई है, इसे बढ़ाई जाये। छात्रावासों में पीएनजी कनेक्शन लगवाये जायें। सांसद ने अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति वितरण, राहत प्रकरण आदि की भी समीक्षा की।

प्रभारी जिला संयोजक ने बैठक के प्रारम्भ में समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को अवगत कराया कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत, विभिन्न अत्याचार अधिनियमों के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के 31 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। इनमें से आठ हितग्राहियों को ग्लोबल में आवंटन अप्राप्त होने से राहत राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। जैसे ही आवंटन प्राप्त होगा, सम्बन्धितों को भुगतान किया जा सकेगा। उक्त प्रकरणों में 30 लाख 37 हजार 500 रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गई है।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे, समिति के सदस्य श्री सुनील सारवान, श्री सौदानसिंह मकवाना, श्री खंडेलवाल, अजाक डीएसपी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply