top header advertisement
Home - उज्जैन << महज 10 सेकेण्ड में चुरायी गाडी , सी सी टी वि में कैद हुआ चोर

महज 10 सेकेण्ड में चुरायी गाडी , सी सी टी वि में कैद हुआ चोर


-उज्जैन में लगातार वाहन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है। एक बार फिर बदमाश ने लखेरवाड़ी स्थित एक घर के बाहर खड़े स्कूटर को निशाना बनाया। बदमाश ने महज 10 सैकेंड में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की पुरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब खाराकुंआ पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। प्रभारी एस पि  अभिजित निरंजन ने बताया  कि पिछले तीन दिनों में उज्जैन से 9 बाईक और स्कूटर पर बदमाशों ने हाथ साफ किए है। उज्जैन पुलिस भले ही 24 घंटे सर्तक रहने का दावा करती हो, लेकिन लगातार हो रही बाईक और स्कूटर चोरी की वारदातें पुलिस की पोल खोलती नजर आ रही है। दरअसल, उज्जैन शहर के व्यवसायिक क्षैत्र लखेरवाड़ी में राजकुमार जैन का घर है। 21 फरवरी की रात में उन्होंने अपने स्कूटर एमपी 13 एमडी 0979 को घर के बाहर खड़ा किया था। जैन सुबह जब उठे तक घर के बाहर से स्कूटर गायब था। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि करीब 3 बजे एक बदमाश स्कूटर चुरा कर ले गया।  जैन ने खाराकुंआ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बदमाश की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में उज्जैन से 9 बाईक और स्कूटर चोरी हो गए है। लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है।

Leave a reply