top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला विधायक को दर्शन करने से रोकने से नाराज मीणा समाज ने दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

महिला विधायक को दर्शन करने से रोकने से नाराज मीणा समाज ने दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी


उज्जैन @ राजस्थान सरकार की पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक मीणा समाज की गोलमा देवी को दर्शन करने से रोककर अपमानित करने के विरोध में म.प्र. मीणा समाज सेवा संगठन भोपाल जिला शाखा इंदौर द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें विधायक को दर्शन से रोकने वाले महाकाल मंदिर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की वहीं चेतावनी भी दी कि यदि ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

मीणा समाज के योगेश मीणा के अनुसार मीणा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की पत्नी विधायक गोलमा देवी मीणा समाज इंदौर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मीणा के साथ दर्शन हेतु उज्जैन बाबा महाकाल के दरबार में आई थीं। दर्शन के दौरान उपस्थित कर्मचारी द्वारा राजस्थानी पहनावा घाघरा, लुग्ढ़ा गोलमा देवी द्वारा पहने गये थे इस पर उपस्थित कर्मचारी द्वारा आपत्ति ली गई एवं उन्हें गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया गया। जो कि संपूर्ण मीणा समाज की नारी जाति एवं संपूर्ण मीणा समाज आदिवासी एवं भारत के आदिवासियों का अपमान है। इस घटना से आदिवासी वर्ग में विरोध और रोष व्याप्त है। इस बावत सत्यनारायण मीणा द्वारा तत्काल मीणा समाज प्रदेश अध्यक्ष लालराम मीणा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पूर्व न्यायाधीश संतोष मीना को अवगत कराया। इन्होंने 20 फरवरी को लिखित रूप से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को अवगत कराया। उज्जैन मीणा समाज अध्यक्ष दिनेश मीणा तथा शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा द्वारा भी कलेक्टर को मामले की शिकायत की गई थी। मीणा समाज के सत्यनारायण मीणा, दिनेश चंडवाड़ा, जगदीश मीणा, रमेश धनावत, योगेश मीणा, सुभाष मीणा, रामेश्वर मीणा, अजय मीणा, हरिओम मीणा ने कलेक्टर के नाम सहायक अधीक्षक भू अभिलेख पूनम शेखावत को ज्ञापन सौंपकर तत्काल प्रभाव से दोषी महाकाल मंदिर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ताकि भविष्य में किसी अन्य के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर सतीश मीणा, दिलीप मीणा, डॉ. मधुसुदन जोशी, कमलेश मीणा, रणवीर, संदी, वैभव, बंटी, बलराम, जगदीश, रघुराज, दीपक, कुलदीप, धीरज, अरूण आदि उपस्थित थे। 

 

Leave a reply