मालीपुरा में 1 मार्च को होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
Ujjain @ मालीपुरा सांस्कृतिक मंच समिति की बैठक लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुई। अध्यक्षता संस्था संरक्षक सत्यनारायण चौहान ने की। इस वर्ष 71वां अभा कवि सम्मेलन 1 मार्च को मालीपुरा में होगा। समाजसेवी रामचंद्र बागोलिया व गोपाल बारोड़ को समर्पित सम्मेलन के सूत्रधार कवि अशोक भाटी होंगे। सम्मेलन में देश के जाने-माने कवि भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान समाजसेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को मालवा रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। कवि सम्मेलन के लिए आकर्षक विद्युत व पुष्प सज्जा की जाएगी। बैठक में दिनेश परमार, अशोक बारोड़, उमेंद्र दयाल, शैलेंद्र परमार, राजेंद्र चौहान, सुरेश गेहलोत, मनोज हारोड़, विजय दयाल, मनोज गुर्जर, संजय बारोड़, कांतिलाल जाधव, राजेंद्र सोलंकी मौजूद थे।