शिप्रा में आया नर्मदा का पानी, गऊघाट स्टापडेम में 12 फीट तक पहुंचा पानी
Ujjain @ शिप्रा के गऊघाट स्टापडेम पर आज को नर्मदा का पानी पहुंच जाने से यहां लेवल पांच से बढ़ कर 12 फीट हो गया है। डेम की कुल क्षमता 16 फीट है लेकिन इतना पानी आ गया है कि यहां से शहर में सप्लाई के लिए पानी लिया जा सकता है।
पीएचई ने शहर में सप्लाई के लिए नर्मदा का पानी एनवीडीए से मांगा था। एनवीडीए ने देवास के शिप्रा डेम से 140 एमसीएफटी पानी छोड़ा। यह पानी त्रिवेणी स्टापडेम पर पहुंच गया। त्रिवेणी के गेट खोल कर पानी को आगे बढ़ाया गया। जिससे गऊघाट स्टापडेम पर पानी आ गया है। अब गऊघाट डेम का लेवल घट कर 5 फीट तक पहुंच गया था। जिससे यहां से जलप्रदाय के लिए पानी नहीं लिया जा रहा था। आज शुक्रवार को यहां लेवल बढ़ कर 12 फीट हो गया।