कल बैंक बंद होने से मंडी में नहीं होगी निलामी
Ujjain @ कृषि उपज मंडी में शनिवार को अवकाश रहेगा। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने बताया माह के चौथे शनिवार को बैंक बंद होने से नीलामी कार्य नहीं होगा। अगले दिन रविवार का शासकीय अवकाश होने से सोमवार से ही किसानों की उपज की नीलामी शुरू हो सकेगी। बोरमुंडला ने किसानों से अवकाश के दिन अपनी उपज विक्रय के लिए मंडी में नहीं लाने का अनुरोध किया है।