मजदूर संघ गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित के अध्यक्ष बने जयप्रतापसिंह पंवार
उज्जैन। मजदूर संघ गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित उज्जैन के निर्वाचन में अपना पैनल के 8 उम्मीदवारों के विजय होने के पश्चात गुरूवार को कु. जयप्रतापसिंह पंवार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी संतोष सांखलिया द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद हेतु जयप्रतापसिंह पंवार ने नामांकन दाखिल किया एवं उपाध्यक्ष पद हेतु दीपक कांटे एवं जगदीश मरमट ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अन्य कोई आवेदन प्रस्तुत न होने से निर्वाचन अधिकारी संतोष सांखलिया एवं प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्र मालवीय ने जयप्रतापसिंह पंवार के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की एवं जगदीश मरमट तथा दीपक कांटे के निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की। जिला संघ प्रतिनिधि पर सुशील लोहाड़िया एवं आवास संघ प्रतिनिधि पद पर जयप्रतापसिंह पंवार के नाम की घोषणा की गई। इस अवसर पर संचालक अजय शर्मा, उषा पंवार, नरेन्द्र भटनागर, सुरजमल जैन, गजेन्द्रसिंह गेहलोद एवं समर्थक संदीपसिंह कुशवाह, दिनेश जाटवा, ज्ञानेश सोनी उपस्थित थे।