मां ने कहा बेटी को उठा ले जाएंगे, बेटी ने कहा मेरा घर बर्बाद हो जाएगा, पुलिस ने नहीं सुना
अब बेटी गायब, मां लगा रही थाने के चक्कर
उज्जैन। 17 दिसंबर को महिदपुर तहसील के ग्राम जगोटी निवासी सुशीलाबाई ने राघवी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति गाली गलौच कर कह रहा था कि मैं तेरी पुत्री को उठवा दूंगा और उसका घर बर्बाद कर दूंगा। बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई। 27 दिसंबर को खुद पुत्री आरती ने पुलिस को शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल फोन पर मेरे संबंध में मेरे पति, ससुर व मेरी माता को गलत जानकारी देकर मेरा वैवाहिक संबंध बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और अब एकाएक आरती गायब हो गई और मां पिछले एक सप्ताह से राघवी थाने के चक्कर लगा रही है, राघवी थाना पुलिस रिपोर्ट लिखना तो दूर सुशीलाबाई को गंदी गालियां देकर भगा रही है। थक हारकर सुशीलाबाई ने गुरूवार को कलेक्टर, एसपी के समक्ष न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
आरती का विवाह एक वर्ष पूर्व सेना में सेवारत ग्राम चरली तहसील तराना के दिलीप पिता राधु चौहान के साथ हुआ था। अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाईल नंबर 9399608125 से पति दिलीप एवं ससुर को फोन कर आरती के संबंध में गलत जानकारी दी जा रही थी। जिसके कारण आरती का वैवाहिक जीवन बिगड़ने की कगार पर था। आरती की मां सुशीला बाई ने आरोप लगाया कि 15 फरवरी को 12 से 1 के बीच पुत्री आरती को पड़ोस में रहने वाले शिवनारायण पिता मदनलाल और उसके दोस्त श्यामलाल पिता बद्रीलाल, राधे पिता मोहन, श्रीराम पिता देवजी, नाहरसिंह पिता मदनलाल व शिवनारायण के जीजाजी पानबिहार में रहने वाले प्रकाश पिता भेरू इन सबके सहयोग से उठाकर ले गए। इसकी शिकायत करने के लिए थाना राघवी में रिपोर्ट लिखवाने जाते हैं तो थाना प्रभारी द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही। लगातार 6 दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है। सुशीला बाई ने कहा कि राघवी थाना प्रभारी बार-बार झूठा आश्वासन देकर मुझे थाने से भगा देते हैं। वहीं 20 फरवरी को थाने रिपोर्ट लिखाने गई तो टीआई ने गाली गलौच करते हुए अमर्यादित गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया। सुशीलाबाई ने एसपी से मांग की कि आरती को उठाकर ले जाने वाले समस्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए तथा आरती को ढूंढकर उन्हें सौंपा जाए।