top header advertisement
Home - उज्जैन << झूलेलाल मंदिर में धूमधाम से मनेगा चेटीचंड पर्व

झूलेलाल मंदिर में धूमधाम से मनेगा चेटीचंड पर्व



उज्जैन। सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान झुलेलाल का प्रकटोत्सव 19 मार्च को झुलेलाल मंदिर डग्गरवाड़ी में धूमधाम से मनाया जाएगा। 
उक्त निर्णय मंदिर के अध्यक्ष मोहन वासवानी ने कार्यकारिणी की बैठक में सर्वानुमति से लिया। प्रचार सचिव दीपक राजवानी के अनुसार प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण से उत्सव प्रारंभ होगा जिसके पश्चात भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति व सत्संग का कार्यक्रम चलेगा। दोपहर 1 बजे महाप्रसादी व शाम 4 बजे डाडिया रास होगा। शाम 6 बजे भगवान झूलेलाल की ज्योत व भगवान झुलेलाल की शाही झांकी डग्गरवाड़ी से सब्जी मंडी, टंकी चौराहा, ढाबा रोड़, दानी गेट, होते हुए रामघाट पहुंचेगी जहां ज्योत विसर्जन की जाएगी। तत्पश्चात रामघाट पर ही भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बैठक में चंदीराम, प्रकाश कोटवानी, अशोक सीतलानी, दयालदास लालवानी, राधिका दादवानी, वर्षा आडवाणी, लक्ष्मण मोटवानी, जयकिशन राजवानी, विनोद राजवानी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। 

Leave a reply